आलसीComputer की स्पीड बढाये कुछ आसन तरीको से New!!
दोस्तों आज कल तकनीकी दुनिया में Computer का प्रयोग आम तौर पर होने लगा है Computer
का प्रयोग भी नई दुनिया के आते आते बढता जा रहा है लेकिन जब ज्यादा प्रयोग
होगा तो समस्या भी आएगी ओर जब समस्याएं आएगी तो उसका समाधान भी आएगा Computer में ज्यादातर धीमी गति कि समस्या आती रहती है यह समस्या का हल करना बिलकुल आसन है लेकिन ज्यादा तर लोग इस समस्या के आने पर अपना Computer फार्मेट कर लेते है
लेकिन में जो तरीके आपको बताऊंगा उससे आप बिना Computer को फार्मेट किये बिना स्पीड बढा सकते है Computer की स्पीड को तेज करने के लिए हम सबसे पहले Computer को Disk Defragmenter करेंगें मुझे 70% उम्मीद है की आपका Computer इसको करने के बाद स्पीड में चलने लगेगा
Step 1 सबसे पहले विंडोज सर्च बार खोले अब इसमें Disk Defragmenterलिखें और Enter कर दें अब सभी डिस्क को सेलेक्ट करके Defragmenter Disk आप्शन पर क्लिक करें इसको पूरा होने में लगभग एक से चार घंटे का समय लगेगा
इसको पूरा हो जाने पर ही बंद करें इसके बाद आपका Computer स्पीड में चलने लगेगा यदि इसके बाद भी आपका Computer धीमे चल रहा है तो इस पर क्लिक कर के दूसरी पोस्ट देखे
Comments
Post a Comment